आत्महत्या : क्यों ? किसलिए ??

इन्सान का जीवन उतार-चढ़ाव , सुख-दुःख, खुशी-ग़म से भरा होता है। कभी-कभी कोई इन्सान अपनी जिन्दगी से बेहद निराश हो जाता है। उसे जीवन में हर तरफ अन्धेरा ही अन्धेरा नज़र आता है।
वह सोचता है - ऐसी जिन्दगी जीने से तो मर जाना अच्छा है। पर नहीं। यह हताशा क्यों ??


जिन्दगी बहुत खूबसूरत है। इस खूबसूरत ज़िन्दगी को क्यों न जिन्दादिली से जीया जाए।
क्यों न हम उस कारण को ही ख़त्म कर दें - जो एक इन्सान से उसकी ज़िन्दगी छीन लेता है। उसे मरने के लिए मजबूर कर देता है। उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है।
हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है।
ज़िन्दगी से हार मानकर ज़िन्दगी को समाप्त करने वालों में हम एक नया जोश पैदा करना चाहते हैं।
हम उन्हें बताना कि जिन्दा रहते हुए भी हर दुःख से लड़ा जा सकता है।
बल्कि एक बेहतर और खुशी से भरा जीवन बिताया जा सकता है। जीवन में अपनी हर खुशी का भरपूर आनन्द लिया जा सकता है।

कैसे ....?

यह जानने के लिए जीवन से निराश प्रत्येक व्यक्ति को मरने का इरादा त्यागना होगा। आत्महत्या का विचार दिल से निकालना होगा।

प्रिय बन्धुओ ! आज दुनिया में हर वर्ष आत्महत्या करके लाखों लोग अपना जीवन समाप्त कर देते हैं।
हमारा उद्देश्य उन सभी के जीवन की रक्षा करना है। हमारी कोशिशों से यदि एक भी इन्सान समय से पहले मृत्यु को गले लगाने का, आत्महत्या करने का विचार त्याग देता है तो हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य सफल होगा।

लेकिन अपने इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए हमें इस वेबसाइट का भरपूर प्रचार करना होगा। उसके लिए अपार धन की भी आवश्यकता पड़ेगी। जो लोग इस उत्कृष्ट कार्य में हमारी सहायता करना चाहें, वह दान देकर अथवा विज्ञापन देकर हमारी मदद कर सकते हैं.।

इसके अलावा जीवन से निराश लोगों को हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
हम उन्हें बताएँगे कि इस खूबसूरत दुनिया में उनका जीवन कितना बेशक़ीमती है।
यदि किसी को अपना जीवन किसी भी कारण से बेकार लगता हो। जीने की कोई वजह नहीं दिखाई देती हो, इसलिए आत्महत्या करके अपने जीवन का अन्त करना चाहता हो तो हमारी उससे यह प्रार्थना है कि वह रुके, एक बार हमसे सम्पर्क करे। हमसे मिले या हमारी सुने। सिर्फ मन में पैदा हुई निराशा का दण्ड अपने बेशकीमती शरीर और जीवन को न दे।

प्रिय बन्धुओं ! कोई इन्सान अपने जीवन का महत्त्व अगर खुद नहीं जानता तो हमारा और उस व्यक्ति के निकट रहने वाले हर शख्स का कर्त्तव्य है कि उसे उसके जीवन का मूल्य समझाया जाए और उसे निराशा की खाईयों से बाहर निकाल, जीवन जीने के जोश की ऊँचाइयों तक पहुंचाया जाए।
और यकीन मानिये - ऐसा सम्भव है।

जिस तरह डॉक्टर अपने मरणासन्न मरीज को जीवित रखने के लिए ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर, दवाओं आदि का प्रयोग कर रोगी को निरोग करने के लिए जीतोड़ कोशिश करते हैं, कुछ वैसी ही कोशिश करके हम जीवन से निराश हो, आत्महत्या का विचार अथवा इरादा कर रहे हर व्यक्ति को बचाना चाहते हैं। उसमे जिन्दा रहने की संजीवनी फूंकना चाहते हैं।

हमारी इस कोशिश में, मानसिक निराशा के शिकार व्यक्ति स्वयं, उनके सगे-सम्बन्धी, मित्रगण तथा आप सब भी, हमारी मदद कर सकते हैं।
कोई भी जीवन बेकार - बेमकसद नहीं होता।

जरूरत है ज़िन्दगी से हताश-निराश लोगों को उनके बहुमूल्य जीवन के मूल्य से परिचित कराने की।
बस, हम आप सबकी सहायता से ऐसे हताश-निराश लोगों में जीने का जोश उत्पन्न करना चाहते हैं। कृपया आप सब हमारा साथ दें।

YOGESH MITTAL
SHOP No. 26, POCKET - F, DDA MARKET
HARI KUNJ, HARI NAGAR
NEW DELHI-110064
E-mail : saynotosuicide120716@gmail.com

Contact here for advertise

Contact

  • YOGESH MITTAL
  • Shop No: 26, Pocket : F
  • G-8 Area
  • Hari Kunj, Hari Nagar
  • New Delh
  • Pin-110064

  • Website developed by
  • PINKI SINGHANIA

http://rudraksh.shop/

http://rudraksh.shop/

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

Contact here for advertise

Teacher